30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs OMA: जब गलत चेंजिंग रूम में घुस गए डेविड वॉर्नर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट

AUS vs OMA: ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ओपनर डेविड वॉर्नर ओमान के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद आउट होकर पवेलियन लौटे तो भूल से दूसरी टीम के चेजिंग रूम में घुसने लगे और उन्‍हें देख कमेंट्री बॉक्‍स में ठहाके लगने लगे। आईसीसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
AUS vs OMA

AUS vs OMA: टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ओपनर डेविड वॉर्नर ओमान के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद आउट होकर पवेलियन लौटे तो भूल से दूसरी टीम के चेजिंग रूम की ओर जाने लगे। उन्‍हें देख कमेंट्री बॉक्‍स में ठहाके लगने लगे। इसी बीच वॉर्नर को आभास हुआ कि ये उनकी टीम का ड्रेसिंग रूम नहीं है तो वह तुरंत पलटे और अपने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। ये सब लाइव टीवी पर भी रिकॉर्ड हो गया। आईसीसी ने इस घटना का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

गलत रास्ते चले गए थे वॉर्नर

बता दें कि ओमान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। उसको शुरुआत में ही दो झटके लग गए, लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 51 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की सहायता से 56 रनों की पारी खेली। आउट होने के बाद जब वह पवेलियन लौटने लगे तो ओमान के चेजिंग रूम की ओर जाने लगे। ये सब लाइव कैमरे में कैद हो गया और कमेंटेटर भी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। हालांकि बाद में वॉर्नर को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह तुरंत वापस लौट आए।

यह भी पढ़ें : जानलेवा पिच पर इंजर्ड हुए रोहित शर्मा ने मैच बाद निकाली भड़ास, अपनी चोट पर भी दिया अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया

ओमान के खिलाफ अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 56 तो मार्कस स्‍टोइनिस ने 67 रन की तूफानी पारी खेली है। वहीं अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। इसके जवाब में ओमान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी और इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले मुकाबले में 39 रन से जीत दर्ज की है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग