8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs PAK: बदले हुए कप्तान के साथ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, क्या पाकिस्तान करेगा बदलाव? देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

AUS vs PAK: पर्थ में खेले जाने वाले इस निर्णायक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पेट कमिंस नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में विकेट कीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस टीम की कमान संभालेंगे।

2 min read
Google source verification
Josh Inglis

ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस। फोटो ANI

Australia vs Pakistan 3rd ODI Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला कल यानि 10 नवम्बर को खेला जाएगा। पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को दोनों टीम हर हाल में जीतना चाहेगी और एड़ी चोटी का ज़ोर लगाएंगे। एक तरफ पाकिस्तान के पास 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वनडे सीरीज जीतने का मौका है। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2002 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया साल का अंत जीत के साथ करना चाहेगा।

अबतक कैसी रही ये सीरीज

इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गया था। जहां दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और लोस्कोरिंग मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा सीरीज में 1-1 से बहरबार कर ली थी।

अबतक कैसी रही ये सीरीज

पर्थ में खेले जाने वाले इस निर्णायक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पेट कमिंस नहीं खेलेंगे। भारत के साथ इस महीने के अंत में होने वाली बार्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में विकेट कीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाज सीन एबॉट की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।

ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का हाल

1975 से अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 108 मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया को 70 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम ने 34 मुकाबले में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई और तीन मुकाबले का परिणाम नो रिजल्ट रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया -
जोश इंगलिस (कप्तान/ विकेटकीपर), मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (कप्तान/ विकेटकीपर), सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग