
विकेट लेने के बाद जस्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Photo - EspncricInfo)
Australia vs Pakistan, 3rd T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला होबार्ट के बैलेरीव ओवल में खेला गया। इस मैच में कंगारूओं ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के तूफानी अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने क्लीनस्वीप करते सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 118 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस की मात्र 27 रनों पर 61 रनों की आतिशी पारी की मदद से इस लक्ष्य को मात्र 11.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस दौरान स्टोइनिस ने पांच छक्के और पांच चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान जोश इंग्लिस ने 14 गेंद पर 27 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी और जहानदाद खान ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम 18.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान के लिए पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने 28 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा हसीबुल्ला खान ने 24 जबकि शाहीन अफरीदी ने 16 जबकि इरफान खान ने 10 रन बनाए। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन हार्जी ने 3 जबकि स्पेंसर जॉनसन व एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।
Updated on:
18 Nov 2024 05:37 pm
Published on:
18 Nov 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
