8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का हाथ! अब नहीं खेल पाएगा टी20 सीरीज

हाथ में फ़्रैक्‍चर होने की वजह से ऑलराउंडर कूपर कोनोली पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

Cooper Connolly, Australia vs Pakistan T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कूपर कोनोली बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। कोनोली को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हसनैन की गेंद को पुल करने की कोशिश करते समय हाथ पर चोट लग गई। एक और गेंद का सामना करने के बाद कोनोली काफी तकलीफ में दिखे। फीजियो के साथ बातचीत के बाद उन्‍होंने मैदान छोड़ दिया और फ‍िर स्‍कैन में उनकी चोट का खुलासा हुआ।

पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज

स्कैन करवाने के बाद कोनोली पर्थ स्टेडियम वापस आए और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई डगआउट में बैठे देखा गया, जबकि पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल करके सीरीज 2-1 से जीत ली। यह परिणाम 22 वर्षों में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर पहली सीरीज जीत भी है।

कोनोली के बायें हाथ में फ़्रैक्‍चर

मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से बयान दिया गया कि कोनोली के बायें हाथ में फ़्रैक्‍चर है। वह सोमवार को पर्थ में एक स्‍पेशलिस्‍ट से मिलेंगे। टी20 सीरीज में उनकी जगह किसे लिया जाएगा इसकी घोषणा जल्‍द होगी। कोनोली ने सितंबर में यूके के दौरे पर डेब्‍यू किया था, जहां उन्‍होंने स्‍कॉटलैंड और इंग्‍लैंड के ख‍िलाफ दो टी20 खेले थे, लेकिन उन्‍होंने बल्‍लेबाजी नहीं की और पांच ओवर किए जिसमें उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला। मैके में हुए पहले अनऑफिसियल टेस्ट टेस्‍ट में वह इंडिया ए के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया ए के लिए खेले थे, जहां उन्‍होंने पहली पारी में 37 रन बनाए थे।