
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी खेल रहे हैं, जिनको हाल ही में कोरोना संक्रमित पाया गया है। पिंक बॉट डे-नाइट टेस्ट में जब टॉस के बाद दोनों देशों की टीम राष्ट्रगान के लिए उतरीं तो कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम से सोशल डिस्टेंस बनाकर दूर खड़े हुए। अब सवाल ये है कि अन्य खिलाड़ी उनके संपर्क में आने से कैसे बचेंगे। इसके लिए क्या नियम हैं, आइये आपको भी बताते हैं।
दरअसल, ब्रिसबेन के गाबा में खेले में जारी पिंक बॉल टेस्ट से एक दिन पहले बुधवार को ही कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कैमरून ग्रीन की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ग्रीन अभी भी कोरोना संक्रमित हैं और टीम के लिए टेस्ट खेल रहे हैं। इसी वजह से वह नेशनल एंथम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य खिलाड़ियों से दूर खड़े नजर आए।
मैच के दौरान बरतनी होगी ये सावधानियां
कैमरून ग्रीन को मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए खास एहतियात बरतनी होगी।
ग्रीन किसी भी तरह गेंद को फूंक नहीं मारने या फिर पसीना लगाने की मनाही है।
गेंद जब-जब उनके पास आएगी तो अंपायर पहले उसे सैनेटाइज करेंगे।
मैच के दौरान ग्रीन किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिला सकेंगे।
यह भी पढ़ें : मैरी कॉम बोलीं- मैंने संन्यास का ऐलान नहीं किया... अटकलों के बीच जारी किया ये बयान
Published on:
25 Jan 2024 11:35 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
