
Australia Women vs England Women 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें एक बार फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कमान एलिसा हीली के हाथों में हैं, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व हीथर नाइट कर रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को महिला टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 57 रन और दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 रन से हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेल चूकी इंग्लैंड की टीम आखिरी टी-20 मुकाबले में अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
महिला T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच कुल 44 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 21 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे इंग्लैंड से 20 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए इन मुकाबलों में 2 मैच टाई रहे और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच 25 जनवरी को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच तीसरे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः45 बजे से होगा।
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले तीसरे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
दोनों टीमों के बीच तीसरे टी-20 महिला अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।
Updated on:
24 Jan 2025 05:28 pm
Published on:
24 Jan 2025 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
