7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS-W vs ENG-W 3rd T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया करेगी क्लीन स्वीप या इंग्लैंड बचा पाएगी अपनी लाज? जानें कब-कहां देखें तीसरा टी-20

Australia Women vs England Women: महिला T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच कुल 44 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं।

2 min read
Google source verification

Australia Women vs England Women 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें एक बार फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कमान एलिसा हीली के हाथों में हैं, जबकि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व हीथर नाइट कर रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को महिला टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 57 रन और दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 रन से हराया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेल चूकी इंग्लैंड की टीम आखिरी टी-20 मुकाबले में अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd T20 Live Streaming: भारत बनाएगा बढ़त या इंग्लैंड करेगा पलटवार? जानें, कब-कहां देखें दूसरा टी-20

AUS-W vs ENG-W: हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच कुल 44 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 21 मैचों में जीत हासिल की है जबकि उसे इंग्लैंड से 20 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए इन मुकाबलों में 2 मैच टाई रहे और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच कब और कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच 25 जनवरी को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच कितने बजे से शुरू होगा?

दोनों टीमों के बीच तीसरे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः45 बजे से होगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण टीवी पर कहां देखें?

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले तीसरे महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

दोनों टीमों के बीच तीसरे टी-20 महिला अंतरराष्ट्रीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ICC ने चुनी 2024 की ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’, इस वजह से नहीं मिली भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को जगह