
Charith Asalanka (Photo Credit - IANS)
ICC Men's ODI Team of the Year 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से शुक्रवार को 2024 पुरुष वनडे टीम का ऐलान किया गया है। हैरानी की बात है कि इस टीम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जगह बनाने में विफल रहे हैं जबकि श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस टीम में श्रीलंका के 4, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 3-3 खिलाड़ी, जबकि वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को जगह दी गई। इस टीम की कमान श्रीलंका के चरिथ असलंका को दी गई है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कुसल मेंडिस को सौंपी गई है।
आईसीसी पुरुष वनडे ऑफ द ईयर में हमेशा से भारत का दबदबा रहा है, लेकिन 2024 में भारतीय टीम ने इस प्रारूप में सिर्फ तीन मैच खेले हैं और सभी में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इन तीनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2024 में 11 वनडे खेले, जिसमें 7 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 2024 वनडे प्रारूप में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2024 में 10 वनडे मैच में 43.71 की औसत से स्टीव स्मिथ ने 306 रन बनाए हैं और वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
Updated on:
04 Jul 2025 06:40 pm
Published on:
24 Jan 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
