25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया ने दशक की बेस्ट वनडे टीम का किया ऐलान, धोनी को बनाया उसका कप्तान

- ऑस्ट्रेलिया की ODI XI of the decade में धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के अलावा विराट (Virat) और रोहित (Rohit) का नाम भी है

2 min read
Google source verification
MS Dhoni

MS Dhoni

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का सिक्का आज भी क्रिकेट में चलता है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी ऐसी धाक है कि उनके सीनियर भी और युवा क्रिकेटर भी धोनी का सम्मान करते हैं। इस बीच धोनी के लिए और हिंदुस्तान के लिए एक और गर्व का पल आया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia ODI XI of the decade) क्रिकेट बोर्ड ने इस दशक (पिछले 10 साल) की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का ऐलान किया है और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को उस टीम का कप्तान बनाया है।

रोहित और विराट को भी मिली इस टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने साल 2010 से 2019 तक के प्रदर्शन के आधार पर इस प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में धोनी के अलावा दो भारतीय खिलाड़ियों को और जगह मिली है। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा साल 2019 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले पायदान के खिलाड़ी हैं। विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की दशक की बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।

भारत के अलावा किस-किस टीम के खिलाड़ी को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया की ODI XI of the decade में धोनी को कप्तान बनाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी। भारत के अलावा इस टीम में साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिनमें एक ओपनर हाशिम अमला है, जबकि दूसरे एबी डिविलवियर्स। हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ एक कंगारू खिलाड़ी को जगह दी है और वो हैं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क।

ऑस्ट्रेलिया की ODI XI of the decade

रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जोश बटलर, एमएस धोनी, शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर), राशिद खान (स्पिनर), मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट और लसिथ मलिंगा

ऑस्ट्रेलिया की Test XI of the decade

एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक, डेल स्टेन, नाथन लियोन, जेम्स एंडरसन