
India Women vs Australia Women, 2nd ODI: ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारत को तीन रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फीबी लिचफील्ड और एलिस पेरी के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 255 रन ही बना पाई। भारत के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 117 गेंद पर 96 रन बनाए। घोष अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गईं। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज 55 गेंद पर 44 रन, स्मृति मंधाना 38 गेंद पर 34 रन, यास्तिका भाटिया ने 26 गेंद पर 14 रन और दीप्ति शर्मा ने 36 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए।
भारतीय टीम एक तरफ से लगातार विकेट खोटी चली गई और अंत में तीन रन से पीछे रह गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। उनके अलावा जॉर्जिया वेयरहैम ने दो, अलाना किंग, किम गार्थ और एश्ले गार्डनर ने एक - एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 258 रन पर रोका। दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 38 रन देकर 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 98 गेंद पर छह चौके की मदद से 63 रनों की पारी खेली। वहीं पेरी ने 47 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 50 रन बनाए थे।
Updated on:
30 Dec 2023 09:37 pm
Published on:
30 Dec 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
