25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड के शतक के बाद हेजलवुड का कहर

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर 2 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। एडिलेड टेस्ट में जीत के लिए मिले 26 रन के छोटे से लक्ष्य को मेजबान टीम ने हासिल किया। यह मैच तीन दिन भी पूरा नहीं चल सका।

2 min read
Google source verification
australia_westindies.jpg

Australia vs West Indies, Adelaide test: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। इस एकतरफा मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड एक शानदार शतक की मदद से विंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 26 रन का लक्ष्य मिला था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2003 से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अपना अजेय क्रम जारी रखा है।

वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 188 रन पर ढेर हो गई। करेबियाई टीम के लिए किर्क मैकेंज़ी ने अर्धशतक लगाते हुए 50 रनों की पारी खेली। बाकी अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 13 रन, तेजनारायण चंद्रपॉल छह रन, एलिक एथनाजे 13 रन, केवम हॉज 12 रन, जस्टिन ग्रीव्स पांच रन, जोशुआ डा सिल्वा छह रन, अल्जारी जोसेफ 14 रन, गुडाकेश मोती एक रन और शामार जोसेफ 36 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केमार रोच 17 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 283 रन पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा। हेड ने 134 गेंद में 12 चौके और तीन सिक्स की मदद से 119 रन की पारी खेली। उनके अल्वा उस्मान ख्वाजा ने 45 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

पहली बार ओपनिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ 12 रन, मार्नस लाबुशेन 10 रन, कैमरन ग्रीन 14 रन, मिचेल मार्श पांच रन, एलेक्स कैरी 15 रन, मिचेल स्टार्क 10 रन, कप्तान पैट कमिंस 12 रन और नाथन लियोन 24 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 95 रन की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू कर रहे शामार जोसेफ ने पांच विकेट झटके। वहीं, केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स को दो-दो विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया।

दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और मात्र 120 रन पर सिमट गई। विंडीज के लिए एक बार फिर किर्क मैकेंज़ी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन का योगदान दिया। ब्रेथवेट एक रन और चंद्रपॉल-अथानाजे खाता भी नहीं खोल सके। केवेम हॉज तीन रन, जोशुआ डा सिल्वा 18 रन, अल्जारी जोसेफ 16 रन, मोती तीन रन और जोसेफ 15 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड पांच विकेट और स्टार्क-लियोन ने दो-दो विकेट लिए। ग्रीन ने एक विकेट लिया। 26 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। ख्वाजा नौ रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। स्टीव स्मिथ 11 रन और लाबुशेन एक रन बनाकर नाबाद रहे।

हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान अपने 15 ओवर में 44 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में अपने 16 ओवर में 35 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। इस दौरान हेजलवुड ने अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट भी पूरे किए।