ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, विराट के लिए मैच जीतना इसलिए जरूरी
- लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
- तीन मैचों की सीरिज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा था।

नई दिल्ली। रविवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है। सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला काफी अहम है। साफ है कि फिंच बड़ा स्कोर खड़ा कर विराट टीम के सामने बड़ी चुनौती पेश करना चाहते हैं।
Australia have won the toss in the second ODI and have opted to bat first against India, in Sydney. #IndiavsAustralia
— ANI (@ANI) November 29, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में किया एक बदलाव
भारतीय टीम दूसरे मैच में भी बिना किसी बदलाव से उतरी है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। इस मैच में ऑस्ट्रलिया की ओर से घायल ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। पिछले मैच में गेंदबाजी के दौरान स्टोइनिस चोटिल हो गए थे और अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। बता दें कि तीन वनडे मैच की इस सीरिज में इंडिया के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। ऐसा इसलिए पहला मैच ऑस्टेलिया के पक्ष में रहा था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi