
PAK vs AUS: आस्ट्रेलिया ने पकड़ी जीत की राह, पाकिस्तान को 9 विकेट के बड़े अंतर से दी मात
नई दिल्ली। बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद इंग्लैंड के हाथों छह मैचों में लगातार हार झेलने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरकार जीत की राह पकड़ ली है। पाकिस्तान, जिमबाब्वे और आस्ट्रेलिया के बीच जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आज कंगारू टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम अपने पुराने लय में दिखी। आस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों क्षेत्रों में टी-20 नंबर वन टीम पाकिस्तान को बुरी तरीके मात दी। मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। कंगारू तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में महज 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने महज एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को 55 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया।
स्टेनलेक और ट्राई की घातक गेंदबाजी-
सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान की टीम इस मैच में कंगारू गेंदबाजों के सामने फीकी साबित रही। आईपीएल-11 सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने तीन जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी गेंदबाजी करने वाले बिली स्टेनलेक ने चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। स्टेनलेक की घातक गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
बल्लेबाजी में फिंच ने बिखेड़ा रंग-
117 रनों का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की ओऱ से सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। फिंच ने 33 गेंदों पर चार चौकों औऱ छह छक्कों की मदद से 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। फिंच के अलावा आस्ट्रेलिया की ओर से डी ऑकी शॉर्ट ने 15 और ट्रेविस हेड ने 20 रनों की पारी खेली। इस सीरीज का अगला मैच मंगलवार को आस्टेलिया और जिमब्बावे के बीच खेला जाएगा।
शोएब मलिक ने लगाया अनोखा शतक-
इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिल्कुल लचर रही। लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने इस मैच में एक अनोखा शतक लगाया। मलिक टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले पुरूष क्रिकेटर बने। लेकिन अपने लिए इस यादगार मैच में मलिक कोई खास पारी नहीं खेल सके।
Published on:
02 Jul 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
