30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2023 में विराट-रोहित नहीं, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का रहेगा जलवा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी

Asia Cup 2023 : बीसीसीआई की चयन समिति ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज मैथ्यू हेडन ने भी एक भविष्‍यवाणी कर दी है। उन्‍होंने कहा है कि इस बार एशिया कप में भारतीय बल्‍लेबाज शुभमन गिल और तिलक वर्मा का जलवा रहेगा।

2 min read
Google source verification
team-india.jpg

Asia Cup 2023 में विराट-रोहित नहीं, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का रहेगा जलवा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी।

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब महज सप्‍ताह भर का समय बचा है। इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाली सभी छह टीमों ने युद्धस्‍तर पर अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीसीसीआई की चयन समिति ने भी चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर की अगुवाई में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की 17 सदस्यीय टीम स्‍क्‍वाड को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज मैथ्यू हेडन ने भी एक बड़ी भविष्‍यवाणी कर दी है। उन्‍होंने कहा है कि इस बार एशिया कप में भारतीय बल्‍लेबाज शुभमन गिल और तिलक वर्मा का बोलबाला रहेगा।


बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वह वेस्टइंडीज दौरे पर उस प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो सके। उम्‍मीद है कि वह एशिया कप में फिर से अपनी लय में लौटेंगे। इसी वजह से टीम इंडिया में उनका चयन किया गया है। वहीं, आईपीएल स्‍टार तिलक वर्मा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया और अब एशिया कप के लिए उसका इनाम मिला है।

गिल और तिलक को लेकर कही ये बात

ऑस्‍ट्र‍ेलियन दिग्‍गज मैथ्‍यू हेडन ने सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह के दौरान कहा कि खासकर भारत का बल्लेबाजी के मामले में युवा प्रतिभाशाली समूह उसे जीवंत बनाता है। गिल अभी तक भारत के लिए ज्यादा वनडे नहीं खेले हैं। वहीं, तिलक वर्मा ने वनडे में डेब्‍यू नहीं किया है। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि ये दोनों परिणाम देने में सक्षम नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Asia Cup के लिए संजू सैमसन को नहीं चुनने पर चीफ सेलेक्‍टर को दी गालियां

'युजवेंद्र चहल को नहीं चुनना बड़ी चूक'

उन्होंने कहा कि हमने आईपीएल में ऐसे खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करते देखा, जो पहले गुमनाम थे। इसलिए वह पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। उन्‍होंने कहा कि अब भारत के पास मध्‍यक्रम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि हेडन ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुन जाने को बड़ी चूक करार दिया है।

यह भी पढ़ें : BCCI ने साफ कहा- उसी तारीख को होगा पाकिस्तान का मैच