26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए ठोके चार शतक, नहीं मिला सम्मान तो इटली का कप्तान बना ये बल्लेबाज, टी20 में है 70.33 का औसत और 144.52 का स्ट्राइक रेट

जो बर्न्स इटली को 2026 टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कराने के इरादे से उनकी टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल हुए थे। अब उन्हें टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

Joe Burns Appointed as Italy Captain: कभी दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले जो बर्न्स को इटली क्रिकेट टीम ने अपना नया कप्तान बनाया है। जो बर्न्स ने 2014 से 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। बर्न्स को लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिल रही थी। जिसके बाद इसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से संन्यास लेकर दूसरे देश के खेलने का फैसला किया था।

बर्न्स को इटली ने बनाया कप्तान

इटली भारत में दो साल बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करना चाहता है। इसको ध्यान में रखते हुए टीम ने बर्न्स को इसी साल जून में अपने साथ जोड़ा था। अब उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। बर्न्स ने जून में लक्ज़मबर्ग के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 58 रन ठोके थे।

बर्न्स का टी20 रिकॉर्ड

वहीं आखिरी मुक़ाबला उन्होंने रोमानिया के खिलाफ खेला है। इस मैच में बर्न्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और चार छक्के लगाए थे। इटली के लिए बर्न्स अबतक पांच टी20 मुक़ाबले खेल चुके हैं। इसकी पांच पारियों में 70.33 की बेहतरीन औसत से 211 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.52 का रहा है।

भाई को इंसाफ दिलाने के लिए छोड़ा ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए चार शतक लगा चुके जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया से इटली शिफ्ट होने का फैसला अपने भाई डोमिनिक बर्न्स को इन्साफ दिलाने के लिए उठाया। डोमिनिक को ऑस्ट्रेलिया की क्वीसलैंड ने 2024-25 सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया था। डोमिनिक का इसी साल फरवरी में निधन हो गया है। वे इटली के लिए ही खेलते थे, ऐसे में जो बर्न्स ने अपने भाई को श्रद्धांजलि देने के लिए इटली जाने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया के साथ - साथ क्वींसलैंड का ऑफर भी ठुकराया

वह अपने भाई के सम्मान में इटली की ओर से खेलते हुए 85 नंबर की जर्सी पहनते हैं। बर्न्स ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं छोड़ा बल्कि उन्होंने क्वींसलैंड का कॉन्ट्रैक्ट भी तोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में बर्न्स क्वींसलैंड से क्रिकेट खेलते थे। लेकिन, 2024-25 सीजन के लिए जब उसके बढ़ाने की बारी आई तो उन्होंने मना कर दिया था।