
ICC slow Over rate Australia vs England: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति को बनाए रखने के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने निर्धारित समय को ध्यान में रखने के बाद गुरुवार को आस्ट्रेलिया को लक्ष्य से दो ओवर कम होने का फैसला सुनाया।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, "खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट मामलों से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनके प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है।"
यह भी पढ़ें: मैच के दौरान डेविड वार्नर से बच्चे ने मांगी शर्ट, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा मार्नस लाबुशेन से ले लो
कप्तान पैट कमिंस ने मामले के लिए दोषी ठहराए जाने पर प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर रॉड टकर और चौथे अंपायर सैम नोगाज्स्की ने आरोप लगाया था।
बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर, ट्रेवीस हेड और स्टीव स्मिथ के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 287 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद अपने घरेलू मैदान में इंग्लैंड को हराया है। पिछली बार 2018 में इसी मैदान पर कंगारू टीम ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था।
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने चार साल बाद इंग्लैंड को हराया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डेविड मलान का शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 288 रनों का लक्ष्य दिया। मलान ने 128 गेंद पर 12 चौके और चार सिक्स की मदद से 134 रन बनाए। जवाब में वार्नर ने 44 गेंदों में अर्धशतक बनाया जबकि हेड 46 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने और 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए इस लक्ष्य को 19 गेंद शेष रहते हुए पा लिया।
Updated on:
19 Nov 2022 10:22 am
Published on:
19 Nov 2022 10:19 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
