scriptसिडनी टेस्ट : लंच सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 276 रनों की बढ़त, मुश्किल में इंडिया | Australia scored 276 runs till lunch session, tougher India | Patrika News

सिडनी टेस्ट : लंच सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 276 रनों की बढ़त, मुश्किल में इंडिया

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2021 08:00:04 am

Submitted by:

Dhirendra

स्मिथ 58 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंडिया के लिए मैच में वापसी करना नामुमकिन।

india vs Australia

लंच सेशसन से पहले नवदीप सैनी ने लाबुशेन और वेड को पवेलियन भेजा।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में विरोधी टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लंच सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों की बढ़ बना ली है। स्मिथ 58 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही निर्णायक बढ़त बनाने में कामयाब हो चुके हैं। अब टीम इंडिया के लिए इस मैच में वापसी करना मुश्किल है।
टीम इंडिया ने मैच में वापसी करने की अच्छी कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पकड़ ज्यादा मजबूत है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन लंच सेशन तक दो विकेट खोकर 79 रन बनाए। लंच सेशन होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 182 रन है। स्मिथ 58 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि ग्रीन 20 रन पर खेल रहे हैं
लंच सेशन ने पहले नवदीप सैनी ने लाबुशेन और वेड को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 276 रन की बढ़त हो चुकी है। अगले सेशन में ऑस्ट्रेलिया तेजी से रन बनाकर पारी घोषित कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो