26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025 SemiFinal Scenario: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच आज, अगर रद्द हुआ मुक़ाबला तो यह टीम बनाएगी सेमीफ़ाइनल में जगह

AUS vs AFG: पाकिस्तान में पिछले कुछ मुक़ाबले बारिश के चलते रद्द हो गए हैं। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का यह मुक़ाबला रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी ये एक बड़ा सवाल है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 28, 2025

AFG vs AUS Match Records

Australia vs Afghanistan, Champions Trophy 2025 SemiFinal Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुक़ाबला वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। लाहोर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच वर्चुअल क्वार्टर फाइनल होगा। ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और इंग्लैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऐसे में इन दोनों टीमों में से जो भी जीतेगा वह सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।

कई सालों से अफगानिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में उभरती ताकत माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अब उन्हें महज डार्क हॉर्स के तौर पर नहीं देखा जाता। बुधवार रात इंग्लैंड पर उनकी शानदार जीत ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले सेमीफाइनल के करीब पहुंचा दिया है।

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबला वैश्विक मंच पर अपनी साख दिखाने का एक और मौका होगा। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा, जहां उन्होंने पांच बार के विश्व चैंपियन पर अपनी पहली जीत हासिल की थी।

लेकिन पाकिस्तान में पिछले कुछ मुक़ाबले बारिश के चलते रद्द हो गए हैं। ऐसे में अगर यह मुक़ाबला भी रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी ये एक बड़ा सवाल है। अगर यह मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि अभी ऑस्ट्रेलिया के तीन अंक हैं और अफगानिस्तान के दो, मैच रद्द होने पर दोनों को एक - एक अंक मिलेगा और ऑस्ट्रेलिया के चार अंक हो जाएगे। ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा और अफगानिस्तान बिना मैच खेले ही बाहर हो जाएगी।