
लंदन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia Cricket Team ) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England Cricket Team ) के बीच लॉडर्स के मैदान पर खेला जा रहा एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 96 रन बना लिए थे। बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। स्टम्प्स तक बेन स्टोक्स 16 और जोस बटलर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 258 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ ( Steve Smith ) की 92 रनों की बेहतरीन पारी के बाद भी 250 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड दूसरी पारी में आठ रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड की बढ़त 104 रनों की हो गई है।
चौथे दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी। इंग्लैंड को नौ के कुल स्कोर पर जेसन रॉय (2) के रूप में पहला झटका लगा। इसी स्कोर पर जोए रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौट लिए। यह दोनों विकेट पैट कमिंस ने लिए।
दूसरे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (29) ने जोए डेनले के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 64 रनों तक पहुंचाया। यहां पीटर सिडल ने पहले डेनले को आउट किया और फिर 71 के कुल स्कोर पर बर्न्स को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद स्टोक्स और बटलर ने मोर्चा संभाला। बारिश आने तक यह दोनों विकेट पर थे। आखिरी दिन इंग्लैंड की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को मजबूत लक्ष्य दे उसे जल्दी ऑल आउट करने की होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बाकी बचे छह विकेट जल्दी निकाल मामूली लक्ष्य हासिल करने की फिराक में होगी।
इससे पूर्व 80 रनों पर चार विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ ने संभाला और इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर ज्यादा बढ़त नहीं लेने दी। स्मिथ ने 92 रनों की पारी खेली।
वह जब 80 रनों पर खेल रहे थे तब जोफ्रा आर्चर की एक गेंद स्मिथ के कान के नीचे लग गई थी जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। वापस आने का बाद वह सिर्फ 12 रन और बना पाए। क्रिस वोक्स ने उन्हें लगातार तीसरा शतक लगाने से दूर रख दिया
Updated on:
18 Aug 2019 09:59 am
Published on:
18 Aug 2019 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
