
Australia vs Pakistan, 3rd Test, Playing 11: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। 3 जनवरी से खेले जाने वाले इस मुक़ाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें एक चौंकाने वाला फैसला किया है। दिग्गज तेज गेंदबाज और उपकप्तान शाहीन शाह अफरीदी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।
कप्तान शान मसूद ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की पुष्टि की है कि शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं युवा ओपनर सैम अयूब इस मैच में डेब्यू करेंगे। पाकिस्तान पहले दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गवां चुका है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अफरीदी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज साजिद खान को मौका मिला है। इसके अलावा इमाम उल हक की जगह सैम अयूब को मौका दिया जा रहा है। इमाम पहले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिला है।
तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन - शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली और मीर हमजा और आमिर जमाल
Updated on:
02 Jan 2024 01:24 pm
Published on:
02 Jan 2024 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
