26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहली को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दी ये चुनौती, गंभीर बोले- स्वीकार करनी चाहिए

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कोहली को ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने की बात कही है।

2 min read
Google source verification
gambhir_and_kohli.jpg

नई दिल्ली। हाल ही में बांग्लादेश को पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में हराने के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से बहुत बड़ी चुनौती मिल गई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पहला डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जनवरी में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आएगी तब भी टीम को एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना चाहिए।

भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक तरह से भारत को खुली चुनौती दी है। हालांकि टिम पेन के इस बयान पर अभी तक विराट कोहली की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अब देखना होगा कि विराट कोहली इस चुनौती को स्वीकार करते हैं या फिर नहीं।

गंभीर ने कहा- विराट को चुनौती स्वीकार करनी चाहिए

ऑस्ट्रेलिया की इस चुनौती पर भले ही विराट कोहली ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने इस पर जरूर जवाब दिया है। गंभीर ने कहा है कि कोहली को इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए गंभीर ने कहा है, "जितना मैं विराट को जानता हूं वो इससे पीछे हटने वाले तो नहीं हैं। और उनको आखिर पीछे हटना भी क्यों चाहिए? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन या फिर मेलबर्न में डे नाइट टेस्ट मैच बहुत ही कमला का होगा। और आप ऑस्ट्रेलिया पर इस मैच को लेकर बेहतर मार्केटिंग कर यादगार बनाने के लिए भरोसा कर सकते हैं।"

विराट की कोई प्रतिक्रिया नहीं आना वाकई हैरान करने वाला- गंभीर

गंभीर ने आगे कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को लेकर विराट ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, ये बहुत हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा, "अब तक मैंने विराट को पेन को लेकर कोई भी जवाब देते नहीं सुना है, लेकिन अगर मैं उनकी जगह होता तो सीधा जाकर कहता बेबी सिटिंग करने के लिए देर रात तक के लिए किसी की व्यवस्था कर लीजिए, हम बिल्कुल तैयार हैं।"