19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे के लिए इस ऐतिहासिक स्टेडियम को क्रिकेट बोर्ड ने किया रिटायर्ड…

एशेज सीरीज की आखिरी गेंद के साथ रिटायर हुए पर्थ का वाका स्टेडियम, दर्शकों की क्षमता काम होने की वजह से लिया ये निर्णय।

2 min read
Google source verification
Cricket for,WACA Ground,Australian cricketer,Australian Cricketers Association,WACA,WACA pitch,

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को जीतने पर एशेज सीरीज एक बार फिर अपने नाम करने के साथ वाका स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार आठवीं बार जीत का रिकॉर्ड भी बनाया है। आस्ट्रेलिया ने सोमवार को वाका स्टेडियम में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से हराने के साथ एशेज सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।इस ऐतिहासिक जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इस स्टेडियम को रिटायर कर दिया गया हैं।

जी हां! एशेज में डाली गई आखिरी गेंद वाका मैदान में डाली गई आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय गेंद हो सकती हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नया स्टेडियम बनाया है जिसकी दर्शकों की क्षमता ज्यादा है और ये स्टेडियम पर्थ में ही है। अब पर्थ में होने वाले सारे अंतरराष्ट्रिय मैच नए पर्थ स्टेडियम में खेले जाएंगे। हां शायद दुतीय श्रेणी टेस्ट मैच का आयोजन इस स्टेडियम में किया जा सकता है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष क्रिस्टीना मैथ्यूज का कहना है सारे बड़े मैच अब नई पर्थ स्टेडियम में खेले जाएंगे। नई पर्थ स्टेडियम बहुत ही खूबसूरत है।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया यह 14वां टेस्ट मैच
वाका स्टेडियम में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया यह 14वां टेस्ट मैच था, जिसमें से कुल 10 मैचों में आस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा कायम किया है। आस्ट्रेलिया ने 1991 से लेकर 2017 के बीच लगातार आठ बार इंग्लैंड को इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में मात दी है और ऐसे में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इंग्लैंड को केवल एक बार जीत हासिल हुई है, वहीं तीन मैच ड्रॉ हुआ हैं। इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को इस स्टेडियम में 1978 में खेले गए टेस्ट मैच में 166 रनों से हराया था। यह उसकी इस ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र जीत थी।