
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 23 खिलाड़ियों को जगह दी है। तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट, ऑलराउंडर आरोन हार्डी और नाथन एलिस को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वहीं वॉर्नर, स्टोइनिस एश्टन एगर, मार्कस हैरिस और माइकल नेसर को जगह नहीं मिली है।
Cricket Australia 2024-25 contracts: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2024-25 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इससे बाहर कर दिये गए हैं। वहीं चार नए खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिया गया बड़ा फैसला है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 23 खिलाड़ियों को जगह दी है। तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट, ऑलराउंडर आरोन हार्डी और नाथन एलिस को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ये चारों खिलाड़ी पहले ही इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। शॉर्ट और हार्डी ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से डेब्यू किया था, जबकि एलिस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेले थे।
वॉर्नर और स्टोइनिस के अलावा ऑलराउंडर एश्टन एगर, मार्कस हैरिस और तेज गेंदबाज माइकल नेसर को भी कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है। वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे क्रिकेट को ही अलविदा कह देंगे। शायद यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया है।
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, 'मैट, आरोन और जेवियर ने उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दिनों में काफी प्रभावित किया है। उनका प्रदर्शन और इन तीन खिलाड़ियों ने जिस तरह अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की है वो शानदार है। पैनल का मानना है कि इन खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा है और ये अनुबंध में शामिल होने के काबिल हैं।'
पैट कमिंस, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लैंस मोरिस, टॉड मर्फी, झाई रिचर्डसन, मैट शॉट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम एडम ज़म्पा।
Updated on:
28 Mar 2024 03:09 pm
Published on:
28 Mar 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
