Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लंबर, कारपेंटर और टेस्टिकुलर कैंसर से लड़े, कलर-ब्लाइंड होने के बावजूद मैथ्यू वेड ने ऐसे ऑस्ट्रेलिया को बनाया था चैम्पियन

2018 में जब मैथ्यू वेड कुछ वक्त के लिए टीम से बाहर हुए थे, तब उन्होंने कारपेंटिंग का एक कोर्स किया था और बाद में अपने घर में काम किया था। मैथ्यू वेड कलर ब्लाइंड भी हैं, जब पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हो रही थी तब इस का जिक्र मैथ्यू वेड ने खुद किया था।

2 min read
Google source verification

Matthew Wade retires: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद यह फैसला किया है। वे अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है।

बिग बैश लीग खेलेंगे वेड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने और कोचिंग में शामिल होने के बावजूद वेड बिग बैश लीग (BBL) सहित कुछ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। मैथ्यू वेड के बारे में अगर आप जानें तो उनकी जिंदगी काफी कठिनाइयों से बीती है। मैथ्यू वेड जब 16 साल के थे, तब उन्हें टेस्टिकुलर कैंसर हुआ था। फुटबॉल खेलते हुए उन्हें चोट लगी थी, इलाज के लिए जब वह अस्पताल पहुंचे तो जांच एक दौरान उन्हें कैंसर के बारे में पता चला।

टेस्टिकुलर कैंसर से लड़े

इलाज के चलते वेड क्रिकेट नहीं खेल पाये और उन्हें प्लंबर के तौर पर काफी वक्त तक काम किया। इसके अलावा साल 2018 में जब मैथ्यू वेड कुछ वक्त के लिए टीम से बाहर हुए थे, तब उन्होंने कारपेंटिंग का एक कोर्स किया था और बाद में अपने घर में काम किया था। मैथ्यू वेड कलर ब्लाइंड भी हैं, जब पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हो रही थी तब इस का जिक्र मैथ्यू वेड ने खुद किया था। जिसके बाद मैथ्यू वेड को तीन साल पहले टेस्ट क्रिकेट से बैन कर दिया गया था क्योंकि उन्हें लाइट के अंदर पिंक गेंद को देखने में समस्या आ रही थी।

ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

मैथ्यू वेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल करियर में तीन अर्धशतक लगाए हैं और तीनों भारत के ही खिलाफ आए हैं। वेड अभी तक 92 टी20 मैचों में 26.13 की औसत से 1,202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.27 का है। वेड आखिरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजर आए थे। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीत चुके हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

वनडे और टेस्ट के आंकड़े

वेड ने 97 वनडे मैचों में 26.29 की औसत से 1,867 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। वेड ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने एक दशक से लम्बे करियर में 36 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 29.87 की औसत से 1,613 रन बनाए हैं। टेस्ट में वेड ने 117 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।