WPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी 14 फरवरी को आरसीबी और गुजरात के मैच के बीच में आयोजित की जाएगी। दो पारियों के बीच में आयुष्मान खुराना परफॉर्म करेंगे। आयुष्मान के अलावा महिला सिंगर मधुबंती बागची भी परफॉर्म करेंगे। मधुबंती 15 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के मैच के दौरान परफॉर्म करेंगे। मधुबंती का परफॉर्मेंस भी दोनों पारियों के बीच में होगा।
भारत•Feb 14, 2025 / 11:27 am•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025 Opening Ceremony: आयुष्मान खुराना के साथ यह मशहूर सिंगर बिखेरेंगी जलवा, जानें कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी