scriptWPL 2025 Opening Ceremony: आयुष्मान खुराना के साथ यह मशहूर सिंगर बिखेरेंगी जलवा, जानें कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी | Ayushmann Khurrana to perform at WPL 2025 opening ceremony with Madhubanti Bagchi know when and where to watch Live | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025 Opening Ceremony: आयुष्मान खुराना के साथ यह मशहूर सिंगर बिखेरेंगी जलवा, जानें कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी

WPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी 14 फरवरी को आरसीबी और गुजरात के मैच के बीच में आयोजित की जाएगी। दो पारियों के बीच में आयुष्मान खुराना परफॉर्म करेंगे। आयुष्मान के अलावा महिला सिंगर मधुबंती बागची भी परफॉर्म करेंगे। मधुबंती 15 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के मैच के दौरान परफॉर्म करेंगे। मधुबंती का परफॉर्मेंस भी दोनों पारियों के बीच में होगा।

भारतFeb 14, 2025 / 11:27 am

Siddharth Rai

RCB vs GG, WPL 2025 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इस समारोह में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना परफॉर्म करेंगे।
ओपनिंग सेरेमनी 14 फरवरी को आरसीबी और गुजरात के मैच के बीच में आयोजित की जाएगी। दो पारियों के बीच में आयुष्मान खुराना परफॉर्म करेंगे। आयुष्मान के अलावा महिला सिंगर मधुबंती बागची भी परफॉर्म करेंगे। मधुबंती 15 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के मैच के दौरान परफॉर्म करेंगे। मधुबंती का परफॉर्मेंस भी दोनों पारियों के बीच में होगा।
WPL 2025 का यह सीजन 14 फरवरी से 15 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट चार शहर वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में आयोजित किया जाएगा। शुरुआत वडोदरा से होगी, फिर बेंगलुरु और उसके बाद लखनऊ और मुंबई में मैच खेले जायेंगे। लीग स्टेज के मैच 11 मार्च तक चलेंगे। एलिमिनेटर 13 मार्च को होगा। फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स इस साल किसी भी मैच की मेजबानी नहीं करेगी। पिछले साल उन्होंने बेंगलुरु के साथ मिलकर मैचों की मेजबानी की थी। इस बार किसी भी दिन दो मैच नहीं होंगे, यानी कोई डबलहेडर नहीं है। 5 टीमों की इस टूर्नामेंट में सभी एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेंगी। लीग में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप राउंड के दौरान 20 फरवरी, 23 फरवरी, 2 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च और 9 मार्च को कोई मैच नहीं होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025 Opening Ceremony: आयुष्मान खुराना के साथ यह मशहूर सिंगर बिखेरेंगी जलवा, जानें कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी

ट्रेंडिंग वीडियो