23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे पार्टी की खुमारी बाबर ने शतक से उतारी, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड ।

पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। दूसरे मैच में बाबर आजम ने 101 रन बनाए।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Oct 16, 2017

Babar Azam become fastest to reach 7 Centuries in ODI Cricket history

बाबर ने अपना सातवा वनडे शतक सिर्फ 33 पारियों में लगा दिया। इस शतक के साथ वो दुनिया के सबसे तेज़ 7 शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर आ गए है। बाबर से पहले यह कीर्तिमान हाशिम अमला के नाम था उन्होंने 41 परियों में 7 शतक लगाए थे। द.अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 50, जहीर अब्बास ने 42 और गेरी क्रिस्टन और सलमान बट ने 52-52 पारियों में 7 शतक पूरे किए थे।

Babar Azam become fastest to reach 7 Centuries in ODI Cricket history

हैरानी की बात ये है कि मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक वनडे बल्लेबाज और शतक मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने 7 शतकों के लिए 67 पारियां खेली थी। मतलब बाबर आजम ने विराट के मुकाबले लगभग दोगुनी रफ्तार से अपने 7 वनडे शतक पूरे कर लिए। इस शतक के साथ बाबर ने एक रिकॉर्ड और अपने नाम किया है, वो एकमात्र ऐसे ख़िलाड़ी बन गए है जिन्होंने एक ही देश में लगातार पांच शतक लगाए हो।

Babar Azam become fastest to reach 7 Centuries in ODI Cricket history

पहली 33 वनडे पारियों में बाबर ने 1659 रन बना डाले है जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। बाबर पाकिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज़ 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। बाबर ने 21 परियों में 1000 रन बनाये थे ऐसा करने वाले वह पाचवे ख़िलाड़ी है इससे पहले विवियन रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, क्विंटन डी कॉक और आई जे ऐल ट्रॉट ये कीर्तिमान अपने नाम कर चुके है।

Babar Azam become fastest to reach 7 Centuries in ODI Cricket history

बाबर लगातार 3 वनडे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। अगर बाबर की यही फॉर्म रही तो वो रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली से भी आगे निकल सकते हैं। क्योंकि बाबर अभी सिर्फ 23 साल के हैं और उनके सामने अभी बहुत बड़ा करियर पड़ा है।