
Babar Azam s fifty
मैनचेस्टर : इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan T20I) के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम ने बाबर आजम (Captain Babar Azam) और अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) के तेज अर्धशतक से निधार्रित 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के सामने जीत के लिए 196 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहला टी-20 मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। वह बारिश में धुल गया था। आज दोनों टीमें दूसरे मैच को जीतकर बढ़त लेना चाहेंगी।
बाबर और फखर ने पाकिस्तान को दिलाई ठोस शुरुआत
टॉस हारने का कोई असर पाकिस्तान पर नहीं दिखा। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम (56) और फखर जमान (36) ने टीम को तेज मगर ठोस शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने महज छह ओवर में आठ के ज्यादा औसत से अर्धशतकीय साझेदारी कर दी थी। पारी के 8.3 ओवर में जब फखर जमान आउट होकर पैवेलियन लौटे तब तक करीब नौ के औसत से पाकिस्तान 72 रन बना चुका था। जमान ने 22 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स लगाया। इसके बाद मोहम्मद हफीज (69) बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने तो करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस बीच टीम का स्कोर जब 112 रन था, तब अपना अर्धशतक पूरा कर बाबर आजम आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंद पर सात चौके लगाए। वहीं हफीज ने 36 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े।
बेअसर रहे इंग्लिश गेंदबाज
पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज पर इंग्लिश गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पाए। उन सबको काफी मार पड़ी। आदिल रशीद ने पाकिस्तान के गिरे चार विकेट में से दो अपनी झोली में डाले तो वहीं एक-एक विकेट क्रिस जॉर्डन और टॉम कुर्रन को मिला।
दोनों टीमें बिना बदलाव के उतरी
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड 1-0 टेस्ट सीरीज जीत चुका है और अब उसकी उसकी नजर टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम टी-20 सीरीज जीतकर अपना सम्मान वापस पाना चाहेगी। इस मैच में दोनों टीमें बिना बदलाव के उतरी हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की एकादश
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बेंटन, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, लेविस ग्रेगरी, टॉम कुर्रन, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद और आदिल रशीद।
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इफ्तेखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ।
Updated on:
30 Aug 2020 09:02 pm
Published on:
30 Aug 2020 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
