11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PAK vs NZ: बाबर आज़म ने इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा, हाशिम अमला की बराबरी करते हुए बनाया ये रिकॉर्ड

बाबर ने इस मुक़ाबले में जैसे ही अपने 10 रन पूरे किए, उन्होंने इतिहास रच दिया। वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज छह हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला की बराबरी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 14, 2025

Babar Azam, New Zealand vs Pakistan, Tri Series Final: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने एक बड़े कीर्तिमान को छुआ है।

बाबर ने इस मुक़ाबले में जैसे ही अपने 10 रन पूरे किए, उन्होंने इतिहास रच दिया। वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज छह हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला की बराबरी की है। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

बाबर ने यह कीर्तिमान 126 मैचों की 123 पारियों में हासिल किया। अमला ने भी साल 2015 में अपने छह हज़ार वनडे रन 123 पारियों में पूरे किए थे। जबकि विराट कोहली ने 144 वनडे की 136 पारियों में यह कारनामा किया है। कोहली ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में छह हज़ार रन पूरे किए थे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान संयुक्त रूप से इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ने 139 पारियों में 6 हजार वनडे रन बनाए हैं। जबकि इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिन्होंने 140 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

छठे स्थान पर इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट और वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स हैं। दोनों ने 141 पारियों में छह हज़ार रन पूरे किए थे। वहीं आठवे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं। डी कॉक ने यह कारनामा 142 पारियों में किया था। वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 147 पारियों में छह हज़ार रन बनाए थे।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग