
35 चौकें, 35 छक्के, 240 गेंद, 467 रन, सालों तक याद रखा जाएगा इस टी-20 मुकाबले को
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की कामयाबी को देखते हुए भारत के पड़ोसी देशों में भी टी-20 का आयोजन किया जा रहा है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बाद अब अफगानिस्तान में भी टी-20 लीग खेला जा रहा है। अफगान में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) के नाम से शुरू हुए टी-20 लीग के पहले संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है। खास बात यह है कि एपीएल में भी आईपीएल जैसी तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। रविवार को एपीएल में राशिद खान की कप्तानी वाली टीम काबुल जवानन का सामना मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली टीम बल्ख लेजेंड्स से हुई। इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे सालों तक याद रखा जाएगा।
चौकों-छक्कों की बारिश-
राशिद और नबी की टीम के बीच हुए मुकाबले में चौकों-छक्कों की जमकर बारिश हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्ख लेजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। बल्ख लजेंड्स की ओर से क्रिस गेल ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली। गेल ने अपनी पारी में 48 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकें और 10 छक्के लगाए। बल्ख की ओर से 23 छक्के और 12 चौके लगे।
फिर राशिद के बल्लेबाजों ने दिखाया दम-
244 रनों का पीछा करने उतरी काबुल के बल्लेबाजों ने भी जमकर दर्शकों का मनोरंजन किया। काबुल को सलामी बल्लेबाजों ने ठोस धुआंधार शुरुआत दी। ल्यूक रोंची और हजरातुल्लाह जाजई ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 86 रनों की साझेदारी निभाई। इस तूफानी शुरुआत में सबसे बड़ी भूमिका जाजई ने निभाया। आउट होने से पहले जाजई ने 17 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और सात छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।
एक ओवर में छह छक्के-
पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा अब्दुल्ला मजारी के हाथों में थी। अफगानिस्तान की ओर से दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके अब्दुल्ला के सामने बल्लेबबाज जाजई थे। जाजई ने इस ओवर की शुरुआत दो लगातार छक्कों से की। इसके बाद मजारी तीसरी गेंद वाइड फेंक बैठे। इसके बाद जाजई ने अगली चार गेंदों को हवाईमार्ग से सीमारेखा के पार भेजते हुए एक ओवर में 37 रन कुट डाले।
12 गेंदों पर फिफ्टी-
इस पारी के दौरान जाजई ने युवराज सिहं के छह छक्कों के रिकॉर्ड के साथ-साथ टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। जाजई ने मात्र 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। काबुल की ओर से 14 चौकें और 21 छक्के लगे। हालांकि जाजई की तूफानी पारी के बाद भी काबुल जवानन को 21 रनों के अंतर हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में फेंकी गई 240 गेंदों पर 467 रन बने। इस मुकाबले में कुल 35 चौके और 35 छक्के लगे।
Published on:
14 Oct 2018 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
