
नीदरलैंड्स के 230 रन के छोटे से लक्ष्य के सामने बांग्लादेश हुआ ढेर।
BAN vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 230 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन बांग्लादेश की टीम 142 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह ये मुकाबला नीदरलैंड ने 87 रन से जीत लिया। नीदरलैंड के लिए जहां कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 89 गेंद पर 6 चौके की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे टिककर नहीं खेल सका। मीकेरेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।
मजह 19 के स्कोर पर दोनों ओपनर हुए आउट
नीदरलैंड के 230 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसका पहला विकेट 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर महज 19 के स्कोर पर गिरा। जब लिटन दास 12 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आर्यन दत्त की गेंद पर विकेटकीपर स्कॉट हाथों लपके गए। इसके बाद दूसरा विकेट अगले ही ओवर में 19 के स्कोर पर ही दूसरे ओपनर तंजीद हसन का गिरा। वह 16 गेंद पर 15 रन बनाकर बीक की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।
69 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी
बांग्लादेश को तीसरा झटका 12वें ओवर में 45 के स्कोर पर नाजमुल हुसैन शान्तो के रूप में लगा। उन्हें वॉन मीकरेन ने बीक के हाथों कैच कराया। उन्होंने 18 गेंदों पर महज 9 रन की पारी खेली। चौथा विकेट 63 के स्कोर पर शाकिब अल हसन का गिरा। वह 14 गेंदों पर 5 रन बनाकर मीकेरेन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए। इसके बाद बांग्लादेश को पांचवा झटका 17वें ओवर मेहदी हसन मिराज के रूप में लगा। वह 40 गेंदों पर 5 चौके और 1 सिक्स की मदद से 35 रन बनाकर लीडे का शिकार बने। इस तरह महज 69 के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
87 रन से हारा बांग्लादेश
बांग्लादेश को छठा झटका मीकेरेन ने मुशफिकुर रहीम को एलबीडब्ल्यू करके दिया। मुशफिकुर 5 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। फिर 7वां विकेट 30वें ओवर की चौथी पर 108 के स्कोर पर मेहदी हसन के रूप में गिरा। उन्होंने 38 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। 8वां विकेट 113 के स्कोर पर महमुदुल्लाह का गिरा। उन्होंने 41 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। वह लीडे की गेंद पर आर्यन दत्त के हाथों कैच आउट हुए।
9वां विकेट 142 के स्कोर पर 42 वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान (20) के रूप में गिरा। उन्हें एकरेमेन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बांग्लादेश का अंतिम विकेट तस्कीन अहमद (11) के रूप में गिरा। उन्हें मीकेरेन ने अपना चौथा शिकार बनाया। इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 42.2 ओवर में महज 142 रन ही बना सकी और 87 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
नीदरलैंड ने दिया था 230 रन का लक्ष्य
इससे पहले नीदरलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई थी। नीदरलैंड के लिए वेस्ली बारेसी ने 41 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली तो कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 89 गेंद पर 6 चौके की मदद से 68 रन और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 61 गेंद पर 35 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिए तो शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।
Published on:
28 Oct 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
