
BAN vs NZ 1st Test: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए 150 रनों से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरी जीत है। बांग्लादेश ने ठीक 23 महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मोंगानुई टेस्ट में पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से ये जीत बेहद अहम है।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय ने 166 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 86 रन की अर्धशतकी पारी खेली थी। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। वहीं न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप ने चार विकेट चटकाए।
केन विलियमसन की शतकीय पारी
न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 317 पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 205 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका। बांग्लादेश के लिए ताईजुल इस्लाम ने चार और मोमिनुल ने तीन विकेट लिए।
महज 181 पर सिमटी कीवी टीम
पहली पारी में महज सात रनों से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 338 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 332 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश के लिए शान्तो ने 105 और मुिश्फकुर रहीम ने 67 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल ने चार और ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में पूरी कीवी टीम महज 181 रन पर सिमट गई और ये मुकाबला बांग्लादेश ने 150 रन से जीत लिया। ताईजुल इस्लाम ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए और मैन ऑफ मैच चुने गए।
Published on:
02 Dec 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
