3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BAN vs ZIM: मेहदी हसन और नाहिद राणा की धारदार गेंदबाजी, बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे ने ली 82 रनों की बढ़त

जिम्बाब्वे की टीम पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को 273 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि जिम्बाब्वे ने बंगलादेश की पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त ले ली हैं। जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पहली पारी में 191 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 21, 2025

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे (Photo- ANI)

Bangladesh vs Zimbabwe, 1st Test, day 2: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहदी हसन मिराज (5 विकेट) और नाहिद राणा (3 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे की पहली पारी को 273 रन पर समेट दिया। हालांकि जिम्बाब्वे ने पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल 67/2 के स्कोर से आगे बढ़ाया। 17वें ओवर में नाहिद राणा ने बेन करन (18) को आउट कर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने ब्रायन बेनेट (57) को भी पवेलियन भेजकर जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया।

तेज गेंदबाज़ हसन महमूद ने निक वेल्च (2) को चलता किया, जबकि राणा ने कप्तान क्रेग एर्विन (8) को आउट कर जिम्बाब्वे को चौथा झटका दिया। इसके बाद शॉन विलियम्स (59) और वेस्ली मधेवेरे (24) ने पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

हालांकि खालिद अहमद ने मधेवेरे को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने अपने स्पिन जादू से जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उन्होंने शॉन विलियम्स, न्याशा मयावो (35), वेलिंग्टन मसाकाट्जा (6), ब्लेसिंग मुजारबानी (17) और विक्टर न्याउची (7) को आउट कर पारी का अंत किया।

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट लिये और नाहिद राणा को तीन विकेट मिले। हसन महमूद और खालिद अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पहली पारी में 191 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था।