scriptशाकिब की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, ट्राई सीरीज के आखिरी मैच में 4 विकेट से हराया | Bangladesh Beat Afghanistan by 4 Wickets in Last Match of T20 Tri Series | Patrika News

शाकिब की आंधी में उड़ा अफगानिस्तान, ट्राई सीरीज के आखिरी मैच में 4 विकेट से हराया

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2019 10:06:48 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

इस हार के बाद भी अफगानिस्तान ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गया, जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश से ही होगा।

ban_vs_afg.jpeg

चटगांव। बांग्लादेश में चल रही टी20 ट्राई सीरीज में शनिवार को आखिरी लीग मैच खेला गया। सीरीज के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से रौंद दिया। बांग्लादेश की जीत में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमें फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी थीं। सीरीज का फाइनल मैच में 24 सितंबर को खेला जाएगा।

शाकिब की तूफानी पारी से जीता बांग्लादेश

चटगांव के जौहर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने तूफानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 70 रन ठोक दिए। अपनी पारी में शाकिब ने 8 चौके और 1 सिक्सर लगाया। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट भी लिया था।

20 ओवर में 138 रन ही बना पाई थी अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 139 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 1 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 47 रन की पारी ओपनर बल्लेबाज हजरतउल्लाह जजई ने खेली। वहीं टीम के लिए 27 गेंदों पर 29 रन का योगदान रहमउल्लाह गुरबाज ने दिया। बांग्लादेश के लिए अफिफ हुसैन ने अपने 3 ओवर में मात्र 9 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए। वहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने भी अपने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

मुशफिकुर रहीम ने दिया शाकिब का साथ

139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के अंदर उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शाकिब ने धुंआधार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने का काम किया और इस काम में उनका साथ अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने दिया। रहीम ने 25 गेंदों पर 26 रन बनाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो