नई दिल्लीPublished: Sep 15, 2023 11:07:22 pm
Siddharth Rai
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 260 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए शुभमन गिल ने शतक लगाया। गिल ने 133 गेंद पर 121 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए।
India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर 4 का आखिरी मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक के बावजूद भारत यह मुक़ाबला 6 रन से हार गया। बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये और बांग्लादेश द्वारा दिये गए 266 रनों के लक्ष्य को नहीं पा सका।