29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप में बेईमानी का आरोप, इस खिलाड़ी को जड़ा जोरदार थप्पड़, इसलिए सस्पेंड हुए बांग्लादेशी कोच

श्रीलंका के हथुरुसिंघे पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक खिलाड़ी को चांटा मारने का आरोप भी लगा था। बोर्ड ने इसकी जांच की और उन्हें दोषी पाया गया है। उन्हें बर्खास्त किए जाने का यह भी एक मुख्य कारण है।

less than 1 minute read
Google source verification

Bangladesh head coach chandika hathurusinghe suspended: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघे को बर्खास्त कर दिया है। अनुशासन तोड़ने के चलते उन्हें 48 घंटे के लिए निलंबित किया गया है और इस अवधि के बाद उन्हें तुरंत बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और बोर्ड ने फिल सिमंस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया है।

श्रीलंका के हथुरुसिंघे पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक खिलाड़ी को चांटा मारने का आरोप भी लगा था। बोर्ड ने इसकी जांच की और उन्हें दोषी पाया गया है। उन्हें बर्खास्त किए जाने का यह भी एक मुख्य कारण है। बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो के मुताबिक, बीसीबी ने उन पर 2023 वर्ल्ड कप में बेईमानी करने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा हथुरुसिंघे द्वारा एक साल में 45 से ज्यादा छुट्टी लेने और नियम तोड़ने के चलते कड़ा रुख अपनाया है।

हथुरुसिंघे फरवरी 2023 में दोबारा से बांग्लादेश के मुख्य कोच बने थे। उनका कार्यकाल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए था। 56 साल के हथुरुसिंघे की अगुवाई में बांग्लादेश ने पिछले साल के वनडे वर्ल्ड कप और इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया था। हथुरुसिंघे इससे पहले 2014 से 2017 के बीच बांग्लादेश के कोच रहे थे। तब टीम ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाया था। लेकिन दूसरे कार्यकाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ।

56 साल के हथुरुसिंघे ने कोचिंग में आने से पहले खिलाड़ी के रूप में 26 टेस्ट और 35 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1343 रन बनाए और 31 विकेट झटके हैं।