2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश के इस खिलाड़ी का भारत में हुआ वीजा खत्म, भारी जुर्माना देकर जा सका अपने देश

वीजा एक्सपायर होने के कारण भरना पड़ा 21 हजार 600 रुपयों का जुर्माना सैफ हसन को कोलकाता एयरपोर्ट पर ही रोका गया

2 min read
Google source verification
saif_hassan

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज कई मायनों में अहम और ऐतिहासिक रही। कोलकाता में आयोजित इस डे एंड नाइट मैच में पहली बार दोनों टीमों ने पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला। खुद बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना इस मैच को देखने के लिए भारत आईं थी। काफी सारी मीठे अनुभव वाले इस सफल टेस्ट सीरीज में किसी को नुकसान हुआ तो वो था बांग्लादेशी ओपनर सैफ हसन। इसका कारण यह है कि हसन का वीजा खत्म हो गया था और इसके चलते उनपर हजारों का जुर्माना लग गया।

जुर्माने की राशि चुकाने के बाद मिली स्वेदश लौटने की इजाजत

24 नवंबर को यह सीरीज खत्म हुई थी। इसके बाद जब बांग्लादेशी टीम वापस लौट रही थी, उस वक्त ओपनर सैफ हसन को कोलकाता एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। वीजा एक्सपायर होने के कारण उन्हें 21 हजार 600 रुपयों का जुर्माना भरना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, हसन ने बुधवार को जुर्माने की राशि चुकाई, जिसके बाद उन्हें अपने देश लौटने की इजाजत दी गई।

मैच के बाद भी भारत में ठहरे रहे

आपको बता दें कि हसन भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किए गए थे। हालांकि, बांग्लादेशी ओपनर को ध्यान ही नहीं था कि उनका 6 महीने का वीजा खत्म होने वाला है। यही वजह थी कि हसन मैच खत्म होने के बाद भी टीम के साथ भारत में ठहरे रहे। इस बारे में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर तौफीक हसन ने मीडिया को जानकारी दी।

भारत सरकार के सहयोग को शुक्रिया

अपने बयान में तौफीक ने कहा, 'उनका वीजा दो दिन पहले ही खत्म हुआ था, जिसका पता उन्हें एयरपोर्ट पर जाने के बाद लगा। कोलकाता एयरपोर्ट पर रोके जाने के कारण वह अपनी निर्धारित फ्लाइट नहीं ले पाए। इसके साथ ही नए नियम के मुताबिक अवधि से ज्यादा ठहरने के कारण उन्हें जुर्माना भरना पड़ा।' तौफीक ने बयान में भारत सरकार के सहयोग के लिए शुक्रिया भी कहा। उन्होंने कहा, 'इंडियन हाई कमिशन का धन्यवाद। उन्होंने वीजा को लेकर सहयोग दिया और सैफ हसन को भारत के बाहर जाने की इजाजत दी। इसके चलते ही वह अपने देश लौट सके।'