नई दिल्ली। क्रिकेट में तेज गेंदबाज बनने का सपना हो और करियर का शुरूआती दौर में ही आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ की तारीफ मिल जाए तो एक गेंदबाज के लिए यह उसके सपने का सच होने जैसा होगा। कुछ ऐसा ही हुआ है केरल के तेज गेंदबाज बासिल थंपी के साथ। थंपी ने गेंदबाजी में अपनी प्रतिभा से ग्लेन मैक्ग्राथ की तारीफ हासिल कर ली है। मैक्ग्राथ, थंपी की यॉर्कर डालने की क्षमता से खासे प्रभावित हुए हैं। बासिल थंपी ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।