
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) के समाप्त होने के बाद विराट कोहली ( Virat Kohli ) की अगुवाई में तीन अगस्त से टीम इंडिया ( Team India ) का वेस्टइंडीज का दौरा शुरू हो रहा है। इस दौरे से पहले शिखर धवन का फिट होना शुभ संकेत है। वहीं पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया नंबर चार के बल्लेबाज की असफलता से जूझती रही। वर्ल्ड कप में शिखर धवन ( shikar dhawan ) के घायल होने के बाद ये समस्या और ज्यादा विकराल हो गई। पहले केएल राहुल चार नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। धवन के घायल होने के बाद केएल राहुल को प्रमोट करने ओपनिंग में लाया गया। चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर ( Vijay Shankar ) को टीम में जगह दी गई। विजय शंकर चार नंबर पर पूरी तरह असफल रहे।
चोटों से और विकराल हुई चार नंबर की समस्या
खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही टीम इंडिया को विजय शंकर के घायल होने के बाद दूसरा झटका लगा। शंकर के घायल होने के बाद ऋषभ पंत को चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया। पहले मैच में सधी हुई पारी खेलने के बाद ऋषभ भी कुछ खास नहीं कर सके। वहीं सेमीफाइनल में अच्छी शुरूआत के बाद भी ऋषभ पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट थ्रो कर दिया। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के लिए चार नंबर की समस्या को जिम्मेदार ठहराया।
टीम इंडिया के लिए अबूझ पहेली बना चार नंबर
नंबर चार पर बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए अबूझ पहेली बन गई है। पिछले दो सालों से टीम मैनेजमेंट ने चार नंबर के लिए 11 बल्लेबाजों को इस्तेमाल किया। लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। एक समय अंबाती रायडू चार नंबर के लिए विराट कोहली की पसंद माने जाते थे। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई टीम में अंबाती रायडू का नाम न होने पर सभी को आश्चर्य हुआ। मुख्य चयनकर्ता MSK प्रसाद ने कहा कि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए थ्री डी खिलाड़ी विजय शंकर को टीम में चुना गया है।
वेस्टइंडीज दौरे पर भी जारी रहेंगे प्रयोग
टीम इंडिया के चार नंबर के बल्लेबाज की खोज वेस्टइंडीज दौरे पर भी जारी रहेगी। वर्ल्ड कप की तरह ही भारतीय टीम इस पोजीशन के लिए तीन बल्लेबाजों के इस्तेमाल कर सकती है। इसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे का नाम शामिल है।
Published on:
23 Jul 2019 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
