12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BCCI ने एक साथ चार टीमों का किया ऐलान, पार्थिव पटेल को सौंपी कप्तानी, देखें पूरी LIST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिती ने आज चार टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को कप्तान बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
parthiv patel

BCCI ने एक साथ चार टीमों का किया ऐलान, पार्थिव पटेल को सौंपी कप्तानी, देखें पूरी LIST

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज अपने घरेलू सीजन के लिए चार टीमों का ऐलान कर दिया है। 17 अगस्त से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी की तीन टीम (इंडिया ब्लू, इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन) के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया गया है। इंडिया ग्रीन की कप्तानी पार्थिव पटेल को दी गई है। जबकि रणजी ट्रॉफी 2018 में विदर्भ की टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी को इंडिया रेड की कप्तानी मिली है। इंडिया ब्लू टीम की कमान फैज फजल को सौंपी गई है।

अय्यर को बनाया कप्तान-
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए घोषित की गई इंडिया-ए टीम की कप्तानी का जिम्मा श्रेयष अय्यर को दिया गया है। अय्यर हाल ही में इंग्लैंड में इंडिया ए टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखे थे। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में अय्यर ने दिल्ली डेयर डेविल्स की कप्तानी की थी।

देखें टीमों की पूरी सूची -

इंडिया ग्रीन :- पार्थिव पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियंक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा अपराजित, वी.पी. सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतिथ सेठ।

इंडिया ब्लू :- फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन. गांगता, ध्रूव शौरे, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षय वाघरे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थंपी, बी.अयप्पा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

इंडिया रेड :- अभिनव मुकुंद (कप्तान), आर.आर. संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिकि चटर्जी, बी. संदीप, अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहीर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिनव मिथुन, ईशान पोरेल, पृथ्वी राज।


इंडिया-ए टीम :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहले मैच के लिए), शाहबाज नदीम (दूसरे मैच के लिए), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज।