
नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने तीन बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चौथी बार ये ख़िताब अपने नाम कर लिया है। टौरांग के बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से शिकस्त दी। भारतीय युवा खिलाड़ियों की इस जीत पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर एक खिलाड़ी को इनाम देने का मन बनाया है। खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ को भी इनाम दिया जाएगा।
किसको मिला कितना पैसा
बीसीसीआई ने ट्विटर पर ट्वीट कर खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 30-30 लाख रूपए इनाम के रूप में देने का फैसला किया है। इतना ही नहीं टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रूपए देने की घोषणा की है
गिल मैन ऑफ़ दा सीरीज
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मनजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए। वहीं गेंजबाज शिवा सिंह, नागरकोटी, पोरेल और रॉय ने 2-2 विकेट चटकाए। इस मैच में शानदार शतक के लिए मनजोत को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया वही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय उपकप्तान शुबमान गिल को मैन ऑफ़ दा सीरीज चुना गया। पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने ये ख़िताब चौथी बार जीता है इससे पहले भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में साल 2008 विराट कोहली की कप्तानी में और साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ये ख़िताब जीता था।
Updated on:
03 Feb 2018 03:21 pm
Published on:
03 Feb 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
