5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2020 देश में कराने पर BCCI में एक राय नहीं, कुछ हर हाल में कराना चाहते हैं टूर्नामेंट

BCCI की उम्मीद इस बात पर टिकी है कि ICC इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक होने वाला ICC T20 World Cup को स्थगित कर दे।

3 min read
Google source verification
IPL 2020

IPL 2020

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रखा है और इसके होने और न होने को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। इसके लिए एक विंडो और सुरक्षित वातावरण तलाशना काफी मुश्किल काम लग रहा है। बीसीसीआई की पूरी उम्मीद इस बात पर टिकी है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक होने वाला आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) स्थगित कर दे। अगर ऐसा होता है, तभी इस साल आईपीएल-2020 के लिए विंडो मिल पाएगा। इस बीच यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर आपस में बंट गया है। इनमें से कुछ का मानना है कि आईपीएल का आयोजन देश में ही होना चाहिए तो कुछ मानते हैं कि जरूरत पड़ने पर इसका आयोजन विदेश में भी कराया जाए। इसकी जानकारी बीसीसीआई के ही एक अधिकारी ने दी।

परिस्थिति के हिसाब से लिया जाए निर्णय

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि यूं तो आईपीएल आयोजन को लेकर आम राय यह है कि इसे भारत में ही कराया जाए। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाए। अगर देश में खेल के लायक सुरक्षत वातावरण नहीं मिलता और अगर जरूरत पड़ती है तो इस लीग को भारत के बाहर भी लेकर जाया जा सकता है।

'83' फिल्म में कई क्रिकेटर पिताओं की भूमिका में नजर आने वाले हैं पुत्र, प्रशंसकों को है इंतजार

3-2 का है मामला

अधिकारी ने कहा कि आईपीएल को लेकर बोर्ड के वर्तमान परिदृश्य को समझना है तो मान लीजिए कि अगर पांच लोग निर्णय लेने वाले हैं तो वह 3-2 में विभाजित हैं। हालांकि कौन देश में कराने के पक्ष में है और कौन विदेश के पक्ष में, इससे किनारा करते हुए उन्होंने कहा कि नाम पर हीं जाते हैं कि किसने क्या कहा, लेकिन वह आपको यह जरूर बता सकते हैं कि आम धारणा यह है कि भारत में लीग होना, न सिर्फ देश के लोगों में सकारात्मकता का प्रतीक होगा, बल्कि इससे हमें मदद भी मिलेगी कि विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कुछ लोग हर हाल में चाहते हैं आईपीएल

अधिकारी ने कहा कि यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं कि हर हाल में टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए। इसका अर्थ यह है कि अगर आईपीएल को देश से बाहर ले जाने की जरूरत है तो उसे ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए हम सभी योजनाओं पर काम कर रहे हैं और आयोजन स्थल एक ऐसा मामला है, जिस पर अधिक विचार-विमर्श की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा खिलाड़ी, आईपीएल से जुड़े तमाम लोग, दर्शक आदि की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता में है।

Coronavirus : अपार्टमेंट में Wriddhiman Saha को पिता करवा रहे हैं कैचिंग का अभ्यास

बाहर जाने पर महंगा होगा टूर्नामेंट

वहीं एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा कि आईपीएल का आयोजन हमेशा प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लीग का आयोजन देश में होता है तो इससे न सिर्फ दुनियाभर में सकारात्मक संदेश जाएगा, बल्कि भारत के लोगों में भी विश्वास की बहाली होगी कि हम चीजों को फिर से सामान्य करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप बाहर जाते हैं तो टूर्नामेंट थोड़ा महंगा हो जाएगा। इसलिए उनका मानना है कि उनकी तरह अधिकतर फ्रेंचाइजी देश में ही आयोजन को प्राथमिकता देगी।

आईपीएल नहीं हुआ तो 4,000 करोड़ रुपए का होगा नुकसान

बता दें कि पिछले महीने ही बीसीसीआई ने कहा था कि अगर आईपीएल 2020 रद्द होता है तो उसे करीब 4,000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने कहा था कि बीसीसीआई एक बहुत बड़े आर्थिक नुकसान की तरफ बढ़ रही है। अगर आईपीएल नहीं होता है तो बोर्ड को कम से कम 40 बिलियन रुपए का नुकसान होगा। यही कारण है कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारी चाहते हैं कि हर हाल में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कराया जाए।