5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने फिर दिया हेड कोच बनने का ऑफर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को फिर से टीम इंडिया के हेड कोच बनने का ऑफर दिया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि द्रविड़ बीसीसीआई के इस को मंजूर किया है या नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_dravid.jpg

राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने फिर दिया हेड कोच बनने का ऑफर।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राहुल द्रविड़ को फिर से टीम इंडिया का हेड कोच बनने का ऑफर दिया है। राहुल द्रविड़ दो साल तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के साथ ही उनका बीसीसीआई से अनुबंध भी खत्‍म हो गया। पहले खबर आ रही थी कि द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख बनना चाहते हैं, ताकि परिवार के साथ समय बिता सकें। वीवीएस लक्ष्‍मण भी पदों की अदला-बदली के लिए तैयार थे। लेकिन, अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने उनको एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया है। बोर्ड चाहता है कि द्रविड़ के साथ उनका कोचिंग स्‍टाफ एक और कार्यकाल दे।


बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्‍टाफ को रिटेन करने का निर्णय लिया है, लेकिन अभी तक इस ऑफर को राहुल द्रविड़ ने अपनी मंजूरी नहीं दी है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे पर राहुल द्रविड़ के साथ ही वीवीएस लक्ष्मण का भी वीजा तैयार कराया है। इससे माना जा रहा है कि अगर राहुल द्रविड़ अनुबंध बढ़ाने से इनकार करते हैं तो लक्ष्‍मण ही टीम के हेड कोच होंगे।

एशियन गेम्‍स 2023 में लक्ष्‍मण ही थे हेड कोच

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में एनसीए स्टाफ के साथ टीम इंडिया के साथ हैं। वे अन्‍य कुछ दौरों पर भी टीम इंडिया के अंतरिम कोच रहे हैं। एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया के हेड कोच लक्ष्‍मण ही थे। बीसीसीआई चाहता है कि अभी कुछ समय और राहुल द्रविड़ को हेड कोच की भूमिका निभाएं।