
sreesanth
नई दिल्ली ।भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई क्रिकेटर श्रीसंत पर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है। बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर लगे बैन को हटाने के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ आज केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की है ।
बीसीसीआई ने सबूतों के आधार पर लिया फैसला -
बीसीसीआई ने अपनी अपील में कहा है कि इस क्रिकेटर पर बैन लगाने का फैसला उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर किया गया । एकल पीठ जज ने सात अगस्त को बीसीसीआई द्वारा लगाया गया बैन हटा दिया था।बीसीसीआई ने हालांकि इस आदेश के बावजूद अपना अनुशासनात्मक फैसला नहीं बदला था ।
क्या है मामला ?
2013 में आईपीएल के अंतिम चरण में स्पॉट फिक्सिंग की खबरें सामने आ गईं। 16 मई 2013 को श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो अन्य साथी खिलाड़ी अजित चंदीला और अंकित चव्हाण गिरफ्तार हुए थे। आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप दिल्ली पुलिस ने इन तीनों को मुंबई में गिरफ्तार किया था।
पटियाला कोर्ट में भी श्रीसंत को मिल चुकी है जमानत -
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में इन खिलाड़ियों के साथ 39 दूसरे लोगों को भी आरोपी बनाया गया था।दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने दावा किया था कि ये खिलाड़ी न सिर्फ सट्टेबाजी, बल्कि स्पॉट फिक्सिंग में भी लिप्त थे। 10 जून 2013 को श्रीसंत, चंदीला और च्व्हाण को भी जमानत मिल गई। 25 जुलाई 2015 को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण पर लगे पुलिस के सभी आरोपों को खारिज कर दिया.।कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी किया था।
बीसीसीआई पर सवाल उठा चुके हैं श्रीसंत -
आपको बता दें कि श्रीसंत ने बीसीसीआई के फैसले के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था कि बीसीसीआई भगवान से बढ़ कर नहीं है । उन्होंने कहा था कि पता नहीं आप क्यों लगातार एक इनोसेंट इंसान के खिलाफ मुहीम चलाते रहते हैं ,जबकि आप सीएसके और राजस्थान के मामले में शांत रहते हैं, यह बीसीसीआई की दोहरी रवैया है । बीसीसीआई भगवान् से बढ़ कर नहीं है,और मैं बहुत जल्द खेलूंगा मुझे उम्मीद है । ये बात श्रीसंत ने ट्वीट कर केरला हाई कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद कहा था ।
Updated on:
19 Sept 2017 07:02 pm
Published on:
19 Sept 2017 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
