24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज ही छोटी सी बहस पर युवराज ने बना दिया था छक्कों का विश्व रिकॉर्ड, जो टी20 में कभी नहीं टूटा

19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप-2007 में तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के लगा दिए।

3 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Sep 19, 2017

When Yuvraj Singh Made 6 Sixs In Stuart Broads Over Today

नई दिल्ली। यदि आपको किसी बात पर गुस्सा आ जाए तो आप क्या करते हैं? कम से कम युवराज सिंह के बारे में तो सारी दुनिया जानती है कि वो क्या करते हैं। युवराज सिंह सामने वाली टीम के गेंदबाजों को धो डालते हैं। यहां तक कि एक ओवर में छह छक्के भी लगा देते हैं। जी हां, यही तो किया था 19 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप-2007 में। फ्लिंटॉफ से बहस का गुस्सा उन्होंने तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड पर निकालते हुए उनके ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के लगा दिए। ये वो उपलब्धि है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नहीं ले पाया था और ना ही ले पाया है यानि युवराज का ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है।

When Yuvraj Singh Made 6 Sixs In Stuart Broads Over Today

फ्लिंटॉफ ने दिलाया था गुस्सा युवराज सिंह जब इस मैच में बल्लेबाजी के लिए विकेट पर आए थे तो उनकी बहस इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से हो गई थी। जी हां, वही फ्लिंटॉफ, जिनसे बहस के बाद सौरव गांगुली ने लॉड्र्स के पवेलियन में वर्ष 2001 में जीत पर अपनी टीशर्ट उतारकर लहराई थी। फ्लिंटॉफ से हुई इस बहस से युवराज को ऐसा गुस्सा चढ़ा, जो उस समय विश्व क्रिकेट में एंट्री ही कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड पर उतर गया।

When Yuvraj Singh Made 6 Sixs In Stuart Broads Over Today

युवराज के ओवर में लगे थे 5 छक्के इससे पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान ही 5 सितंबर, 2007 को युवराज खुद भी एक ओवर में छह छक्‍के खाते-खाते बचे थे. तब द ओवल में खेले गए वनडे मैच में इंग्‍लैंड के दिमित्री मस्‍करेन्‍हास ने युवी के ओवर की पांच गेंदों पर छक्‍के लगाए थे। मैच के बाद युवराज ने कहा था, जब मेरे ओवर में पांच छक्के लगे थे तो मुझे जितनी संख्या में फोन आए, शायद शतक बनाने के बाद भी उतने नहीं आते। तब मैंने भगवान से कहा कि यह ठीक नहीं है, आपको मुझे मौका देना होगा और आज मुझे यह मौका मिल गया।

बनाया था तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह ने ब्रॉड की गेंदों पर छह छक्के लगाते हुए मात्र 12 गेंद में अपना अर्धशतक बना दिया था, जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है। युवी की तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई छह छक्के एक ओवर में नहीं लगा पाया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मैच में छह गेंद में छह छक्के लगाए हैं, लेकिन तब तक नीदरलैंड्स को ऑफिशियल वनडे टीम की मान्यता आईसीसी से नहीं मिली थी।