
Indian Team New jersey
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगभग तीन महीने का समय बचा है और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वर्ल्ड कप की तैयारी के ही मद्देनजर बीसीसीआई ने शुक्रवार को हैदराबाद में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की। भारतीय टीम इसी जर्सी को पहनकर अब वर्ल्ड कप में नजर आएगी।
- इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली और टेस्ट में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ मौजूद थे। इसके अलावा भारतीय महिला टीम की भी दो खिलाड़ी इस इवेंट में मौजूद थीं।
- आपको बता दें कि कपिल देव की टीम का 1983 में लार्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना महेंद्र सिंह धोनी के लिये प्रेरणा बना और फिर उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते तथा उन्हें भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है।
- महेंद्र सिंह धोनी से जब पूछा गया कि कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है तो उन्होंने कहा, ‘यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाती है जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं। प्रत्येक द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं।’ धोनी ने पूरे सम्मान के साथ 1983 की कपिल की अगुवाई वाली टीम का विश्व कप में जीत का जिक्र किया। आपको बता दें कि धोनी ने एक बार वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत को दिलाया है। धोनी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नयी जर्सी कई विश्व कप का हिस्सा बनेगी, लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है।’
इस मौके पर विराट कोहली ने कहा, ‘‘इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका एहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।’’
Published on:
02 Mar 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
