22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत और शुभमन गिल को टीम इंडिया से किया गया बाहर, इस खिलाड़ी ने ली जगह

ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। पंत और गिल दोनों सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rishabh_and_gill.jpg

कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऐतिहासिक टेस्ट मैच चल रहा है। आज इस मैच का दूसरा दिन है। मैच के बीच में ही टीम इंडिया से दो खिलाड़ी एकदम से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं।

इस खिलाड़ी को पंत की जगह टीम में किया गया शामिल

ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में युवा बल्लेबाज केएस भरत को टीम में शामिल किया गया है। केएस भरत पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। हालांकि, उनके खेलने के चांस बेहद कम हैं, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले जा रहे साल 2019 के आखिरी टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, अगर बीच मैच में उनको कुछ होता है तब वो विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिसके चांस बेहद कम हैं।

ऋषभ पंत खेलेंगे दिल्ली से और गिल पंजाब से

ऋषभ पंत और शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में चुने गए थे, लेकिन अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। ऋषभ पंत तो अपने फॉर्म की वजह से जगह नहीं बना पा रहे हैं। पंत को दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ही भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में बीसीसीआइ ने उनको टीम से रिलीज कर दिया है, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम के प्रतिनिधित्व करेंगे। पंत दिल्ली की टीम के लिए ये टी20 टूर्नामेंट खेलते नज़र आएंगे, जबकि शुभमन गिल पंजाब की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे।