
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Corona Virus ) की गाज आखिरकार आईपीएल ( IPL ) पर गिर ही गई है। दरअसल, बीसीसीआई ( BCCI ) ने IPL को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन अब 15 अप्रैल के बात स्थिति को देखकर ही आईपीएल का आयोजन किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने भी लगा दी है रोक
इससे पहले केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली में होने वाले आईपीएल के मैचों पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( manish sisodia ) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बताया है कि दिल्ली में आईपीएल के मैचों का आयोजन नहीं होगा। आईपीएल के मैचों के अलावा भी किसी तरह के खेल के आयोजन दिल्ली में नहीं होंगे।
शनिवार को होगी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के रद्द होने या फिर आगे बढ़ने के आसार काफी दिनों से लग रहे थे, क्योंकि अभी तक भारत में कई बड़े खेल के आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। हालांकि सरकार ने आईपीएल को आगे बढ़ाने की बात जरूर कही थी, लेकिन बीसीसीआई ऐसा करने के मूड में नहीं था। अब बोर्ड के इस फैसले के बीच 14 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होनी है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे पर क्या चर्चा होती है और क्या फैसले लिए जाते हैं।
Updated on:
14 Mar 2020 08:55 am
Published on:
13 Mar 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
