scriptवर्ल्ड कप से पूर्व ODI रैंकिंग में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टॉप पर, टीमों में इंग्लैंड आगे | Before the World Cup ICC ODI team, batting and bowling Rankings | Patrika News

वर्ल्ड कप से पूर्व ODI रैंकिंग में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टॉप पर, टीमों में इंग्लैंड आगे

Published: May 29, 2019 12:51:12 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

आईसीसी ओडीआई टीम रैंकिंग में इंग्लैंड शीर्ष पर।
बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली अव्वल।
गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर।

Virat Kohli and Jasprit Bumrah

ICC Ranking: कोहली और बुमराह नंबर वन पर, टॉप फाइव में भारत के 5 खिलाड़ी शामिल!

लंदन। क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। उद्घाटन मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। हालांकि ये दोनों ही देश अब तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सके हैं। इस बार प्रदर्शन और परिस्थितियां इन दोनों टीमों के पक्ष में हैं जो इन्हें वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार बनाती हैं।

वर्ल्ड कप के दौरान एक और अहम चीज होगी जिस पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी होंगी। वो होगी कौनसा खिलाड़ी या टीम आईसीसी रैंकिंग में किसी स्थान पर है। तो चलिए आज इसी पर बात करते हैं। हम आपको बताते हैं आईसीसी रैंकिंग की ताजा स्थिति के बारे में।

बात करें वर्ल्ड कप से पूर्व आईसीसी ओडीआई रैंकिंग की तो बल्लेबाज़ी ( विराट कोहली ) और गेंदबाज़ी ( जसप्रीत बुमराह ) दोनों ही वर्ग में भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। वहीं टीम रैंकिंग की बात करें तो इंग्लिश टीम नंबर वन के साथ अपनी वर्ल्ड कप दावेदारी पेश कर रही है।

टॉप टेन टीम रैंकिंग-

रैंकिंगटीमरेटिंग
01इंग्लैंड125
02भारत121
03साउथ अफ्रीका115
04न्यूजीलैंड113
05ऑस्ट्रेलिया109
06पाकिस्तान94
07बांग्लादेश90
08वेस्टइंडीज77
09श्रीलंका76
10अफगानिस्तान63

टॉन टेन बल्लेबाज़ः

रैंकिंगबल्लेबाज़देशरेटिंग अंक
01विराट कोहलीभारत890
02रोहित शर्माभारत839
03रॉस टेलरन्यूजीलैंड831
04शाई होपवेस्टइंडीज808
05क्विंटन डी कॉकसाउथ अफ्रीका803
06फाफ डु प्लेसिससाउथ अफ्रीका801
07बाबर आजमपाकिस्तान788
08जोए रूटइंग्लैंड782
09फखर जमानपाकिस्तान758
10मार्टिन गुप्टिलन्यूजीलैंड750

टॉन टेन गेंदबाज़ः

रैंकिंगगेंदबाज़देशरेटिंग अंक
01जसप्रीत बुमराहभारत774
02ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड759
03राशिद खानअफगानिस्तान726
04इमरान ताहिरसाउथ अफ्रीका703
05कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीका702
06पेट कमिंसऑस्ट्रेलिया694
07कुलदीप यादवभारत689
08युजवेंद्र चहलभारत680
09क्रिस वोक्सइंग्लैंड657
10मुजीब जदरानअफगानिस्तान651
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो