
इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
क्रिकेट में इस समय बहुत कुछ चल रहा है। कई सीरीज इस समय चल रही है। फैंस को मजा आ रहा है लेकिन इस बीच कुछ बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया है। इन खिलाड़ियों का अपने देश के लिए अच्छा योगदान रहा और सभी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि पिछले कुछ समय इन खिलाड़ियों के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा था। कोई खराब फॉर्म में था तो कोई इंजरी से जूझ रहा था। इस वजह से इन्होंने बड़ा निर्णय लिया और अपने फैंस को चौंका दिया। फैंस भी इनके जाने से मायूस नजर आए और सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में बात रखी। खैर आइए आपको इन चार अहम खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1) इयोन मोर्गन
इस खिलाड़ी को आप सभी जानते होंगे। इनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 का वर्ल्ड कप जीता था। आपको बता दें मोर्गन ने पिछले महीने 28 जून को क्रिकेट को अलविदा कहा था। मोर्गन खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। यहां तक की उनकी फिटनेस भी खराब चल रही थी। इसलिए उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया।
मोर्गन का क्रिकेट करियर शानदार रहा। वनडे और टी-20 के वो कप्तान रहे और अपनी टीम को एक अलग लेवल पर ले गए। मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे 115 टी-20 मैच खेले। वनडे और टी-20 में बल्ले से हमेशा उन्होंने हमेशा धमाकेदार प्रदर्शन किया।
2) दिनेश रामदीन
रामदीन का नाम आपने पिछले कुछ समय से नहीं सुना होगा क्योंकि वो टीम का हिस्सा नहीं थे। रामदीन ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में काफी नाम कमाया। खासतौर पर टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। टी-20 में वो कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
खैर रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 मैच खेले। आपको बता दें रामदीन 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे। ये उनके करियर का खास लम्हा रहा था। रामदीन पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं ते और इस वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने ऋषभ पन्त को कप्तान बनाने की दी सलाह
3) बेन स्टोक्स
स्टोक्स इस समय काफी चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टी-20 में वो नजर नहीं आते हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान वो जरूर रहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच उनका आखिरी मैच था। अब वो वनडे में नजर नहीं आएंगे। इस मैच में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा।
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मुकाबले खेले और 2919 रन बनाए। इस दौरा उन्होंने कुछ ऐतिहासिक पाारियां भी खेली। आपको बता दें स्टोक्स 2019 में इंग्लैंड की टीम के साथ वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। फाइनल मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
4) लेंडल सिमंस
सिमंस काफी लंबे समय से वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं थे। इस वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का वो हिस्सा रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त पारियां खेली थी।
सिमंस का IPL में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। वेस्टइंडीज के लिए सिमंस ने 8 टेस्ट, 68 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे और टी-20 में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। कुछ ऐतिहासिक पारियां उन्होंने खेली हैं, जो हमेशा याद रखी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज दौरे पर अपने खत्म होते करियर को बचाना चाहेंगे
Published on:
20 Jul 2022 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
