
नई दिल्ली।इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ब्रिस्टल में नाईट क्लब के बाहर दो लोगों से हुई हाथापाई से पहले एक 'गे कपल' का मजाक बनाया था और उनमे से एक के ऊपर सिगरेट बट भी फेका। ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई में यह नई बात सामने आई है। 27 सितम्बर, 2017 को ब्रिस्टल के एक नाईट क्लब के बाहर बेन स्टोक्स ने दो लोगों से हाथापाई की थी। सुनवाई कर रहे कोर्ट को बताया गया कि स्टोक्स उस रात आपा खो बैठे थे और उन्होंने रयान अली और रयान हेल की पिटाई कर उन्हें बेहोश कर दिया था, यह मामला आत्म रक्षा का नहीं था। तीनों आरोपियों- स्टोक्स, अली और हेल के खिलाफ अभी सुनवाई बाकी है और तीनों ही जमानत पर बाहर हैं।
क्या हुआ था उस रात-
सितम्बर 27 को बेन स्टोक्स टीम के अन्य खिलाड़ी- जो रुट, एलेक्स हेल्स और जॉनी बैरस्टो के साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ ODI क्रिकेट में जीत का जश्न मनाने नाईट क्लब गए हुए थे। उसी दिन देर रात में नाईट क्लब के बाहर उन्होंने रयान अली(28) और रयान हेल(27) नाम के शख्स के साथ मारपीट की थी। आपा खो चुके स्टोक्स की पिटाई से दोनों शख्स बेहोश हो गए थे।
सुनवाई में नई बात सामने आई-
कोर्ट की सुनवाई में मालूम चला कि, उस रात स्टोक्स और हेल्स रात 12:46 पर क्लब से जाने के बाद दोबारा क्लब रात 2:00 बजे आए जहां उन्हें बाउंसर एंड्रू कन्निंघम ने एंट्री देने से मना कर दिया। स्टोक्स ने बाउंसर को घूस देने की कोशिस की लेकिन उसने फिर भी मना कर दिया। इसके बाद गुस्से में स्टोक्स ने बाउंसर का मजाक बनाया और फिर वहां खड़े एक 'गे कपल' काई बैरी और विलियम ओ कॉनर का मजाक बनाया। इसके साथ ही स्टोक्स ने सिगरेट बट ओ कॉनर पर फेका। यह सभी बातें सुनवाई में सामने आई हैं।
मिल सकती है कड़ी सजा-
मारपीट के मामले के साथ ही स्टोक्स पर यह नया आरोप लग गया है। स्टोक्स इस पूरे मामले में गलत नजर आ रहे हैं ऐसे में उन्हें कड़ी सजा भी सुनाई जा सकती है। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में शानदार गेंदबाजी की थी जिस कारण इंग्लैंड वह मैच जीत सकी थी। उन्होंने दूसरी इनिंग में अपने चार विकेटों में विराट कोहली को भी शिकार बनाया था। स्टोक्स लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।
Published on:
07 Aug 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
