
Ben Stokes Statement, India vs England Rajkot Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुक़ाबले में अंग्रेजों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हरा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास ही रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। इस हार के बाद इंग्लिश टीम का मनोबल पूरी तरह से गिर गया है और कप्तान बेन स्टोक्स का चेहरा भी मुरझाया हुआ दिखा।
जहां इस सीरीज की शुरुआत से पहले 'बैजबॉल' की हर तरफ चर्चा हो रही थी। वहीं इस हार के बाद इंग्लैंड की इस रणनीति की आलोचना भी हो रही है। राजकोट टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, 'बैज़बॉल इस मैच में पूरी तरह से एक्सपोज हो गया है। मुझे इस बात का डर था। बैज़बॉल जब काम करता है तो कमाल होता है। पहले टेस्ट में तो चलो पिच थोड़ी गड़बड़ थी तो बल्लेबाजी नहीं चली। लेकिन पिछले दो टेस्ट में तो पिच पॉज़िटिव इंटेंट, लेकिन उससे ज्यादा कॉमन सेंस के साथ खेलने के लिए एकदम सही रही है।'
ट्विटर पर भी माइकल वॉन ने 'बैजबॉल' की आलोचना की और इंग्लैंड के लिए यह हार एक 'वेक अप कॉल' के रूप में बताया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लिखा, ' ये इंग्लैंड टीम बीते दो साल में जब भी हारी है, तो आप टेस्ट से पॉज़िटिव्स ले सकते थे। उन्हें पहले कभी ऐसा कोई झटका नहीं लगा। यह टीम के लिए एक 'वेक अप कॉल' है। संदेश साफ है कि आप क्वॉलिटी टीम्स के खिलाफ ऐसी वनवे क्रिकेट नहीं खेल सकते।'
वहीं मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कुछ और ही कहना था। स्टोक्स ने कहा, 'चीजों के बारे में सभी की सोच और अपने विचार हैं। लेकिन हमारे लिए वही लोग मायने रखते हैं जो ड्रेसिंग रूम में हैं। सीरीज़ में 1-2 से पीछे हैं और हमारे पास वापसी कर सीरीज़ जीतने का बेहतरीन मौका है। हम इस मैच को पीछे छोड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमें पता है कि अगले दो मैच जीतकर हम सीरीज़ जीत सकते हैं और हम इसी की कोशिश करेंगे।'
जहां इस सीरीज की शुरुआत से पहले 'बैजबॉल' की हर तरफ चर्चा हो रही थी। वहीं इस हार के बाद इंग्लैंड की इस रणनीति की आलोचना भी हो रही है। राजकोट टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, 'बैज़बॉल इस मैच में पूरी तरह से एक्सपोज हो गया है। मुझे इस बात का डर था। बैज़बॉल जब काम करता है तो कमाल होता है। पहले टेस्ट में तो चलो पिच थोड़ी गड़बड़ थी तो बल्लेबाजी नहीं चली। लेकिन पिछले दो टेस्ट में तो पिच पॉज़िटिव इंटेंट, लेकिन उससे ज्यादा कॉमन सेंस के साथ खेलने के लिए एकदम सही रही है।'
ट्विटर पर भी माइकल वॉन ने 'बैजबॉल' की आलोचना की और इंग्लैंड के लिए यह हार एक 'वेक अप कॉल' के रूप में बताया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लिखा, ' ये इंग्लैंड टीम बीते दो साल में जब भी हारी है, तो आप टेस्ट से पॉज़िटिव्स ले सकते थे। उन्हें पहले कभी ऐसा कोई झटका नहीं लगा। यह टीम के लिए एक 'वेक अप कॉल' है। संदेश साफ है कि आप क्वॉलिटी टीम्स के खिलाफ ऐसी वनवे क्रिकेट नहीं खेल सकते।'
वहीं मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कुछ और ही कहना था। स्टोक्स ने कहा, 'चीजों के बारे में सभी की सोच और अपने विचार हैं। लेकिन हमारे लिए वही लोग मायने रखते हैं जो ड्रेसिंग रूम में हैं। सीरीज़ में 1-2 से पीछे हैं और हमारे पास वापसी कर सीरीज़ जीतने का बेहतरीन मौका है। हम इस मैच को पीछे छोड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमें पता है कि अगले दो मैच जीतकर हम सीरीज़ जीत सकते हैं और हम इसी की कोशिश करेंगे।'
स्टोक्स ने डकेट की भी तारीफ की। स्टोक्स ने कहा, 'बेन डकेट ने एक अविश्वसनीय पारी खेली। हम पूरी इनिंग्स में यही टोन सेट करना चाहते थे। यह बस मौके तलाशने और भारत के टोटल के क़रीब पहुंचने की बात थी। हम कल, यानी टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कई बार गेमप्लान काम नहीं करते और ये ऐसा ही मामला था।'
स्टोक्स ने डकेट की भी तारीफ की। स्टोक्स ने कहा, 'बेन डकेट ने एक अविश्वसनीय पारी खेली। हम पूरी इनिंग्स में यही टोन सेट करना चाहते थे। यह बस मौके तलाशने और भारत के टोटल के क़रीब पहुंचने की बात थी। हम कल, यानी टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। कई बार गेमप्लान काम नहीं करते और ये ऐसा ही मामला था।'
Published on:
18 Feb 2024 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
